Rajasthan Update News, Jaipur, Sudden Attack Of Earthquake, No Loss Reported : शुक्रवार की सुबह सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर में आए भूकंप ने सब को डरा दिया। पूरा जयपुर भूकंप के झटके से हिल गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट के बीच भूकंप के 3 झटके महसूस किए गए। लोग डर की वजह से सुबह 4 बजे घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
थोड़े-थोड़े गैप के बाद आए तीन झटके
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलोजी के मुताबिक, भूकंप के तीन झटके आए हैं। पहला झटका 4:09 पर आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 और तीसरा झटका 4:25 पर आया। इसकी तीव्रता 3.4 थी। तीन बार झटके आने की वजह से लोग डर गए। आसपास स्थित पार्क व खुले मैदानों में जाकर बैठ गए। कुछ लोग सड़क पर कुर्सी लगाकर इंतजार करते रहे।