National News Update, Jammu Kashmir, Earthquake : जम्मू-कश्मीर में 30 अप्रैल की सुबह सुबह जब लोग सोए ही और अचानक भूकंप आ गया। सुबह 5:15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलो मीटर नीचे था। न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने टि्वटर हैंडल पर यह खबर सुबह 7:35 बजे पोस्ट की है।
इन इलाकों में दिखा ज्यादा असर
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह आए भूकंप के झटके बंदीपुरा, सोपोर, बारामूला और गांदरबल के इलाकों में महसूस किया गया। वहीं इससे पहले प्रशांत महासागर के एक दूरस्थ हिस्से में सोमवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप से करीब 900 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में केर्माडेक द्वीप के पास 49 किलोमीटर की गहराई पर आया था।
कल सुबह अफगानिस्तान में भी आया था भूकंप
इससे पहले कल तड़के अफगानिस्तान में भी भूकंप आया था और इसकी भी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी। अफगानिस्तान में भी कल धरती तड़के 2 बजकर 8 मिनट पर कांपी थी। अफगानिस्तान में आए इस भूंकप का केंद्र धरती से 210 किलोमीटर नीचे और फायजाबाद से 97 किलोमीटर साउथ-ईस्ट में था।