Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारत-नेपाल सीमा पर महसूस किये गये भूकम्प के झटके, नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकम्प आया

भारत-नेपाल सीमा पर महसूस किये गये भूकम्प के झटके, नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकम्प आया

Share this:

National news, Nepal news, new Delhi news: रविवार की सुबह भारत-नेपाल सीमा पर भूकम्प के झटके महसूस किये गये। नेपाल के राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केन्द्र ने कहा कि रविवार सुबह नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकम्प आया। इसमें कहा गया है कि भूकम्प का केन्द्र धाडिंग में था, जो राजधानी काठमांडू से लगभग 55 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। हालांकि, अभी तक भूकम्प से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि 07 अक्टूबर को नेपाल में भूकम्प के झटके लगे थे। रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 4.9 मापी गयी थी। 

भूकम्प 13 किलोमीटर की गहराई में था

यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकम्प विज्ञान केन्द्र ने कहा कि भूकम्प 13 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकम्प के कारण किसी की मौत या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं है। झटका बागमती और गंडकी प्रांत के अन्य जिलों में भी महसूस किया गया। भूकम्प के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी महसूस किये गये। नेपाल सरकार की आपदा-पश्चात आवश्यकताओं के आकलन (पीडीएनए) रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल दुनिया का 11वां सबसे अधिक भूकंप-प्रवण देश है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आये भूकम्प की तीव्रता 3.1 थी। भूकम्प के झटके शाम 04 बज कर 08 मिनट पर महसूस किये गये थे। भूकम्प का केन्द्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा था। रविवार को छुट्टी होने की वजह से लोग अपने घरों में ही थे, लेकिन जैसे ही धरती हिली, लोग बाहर की ओर भागे। बता दें कि इस साल जनवरी से अब तक कई बार भूकम्प दर्ज किये जा चुके हैं।

बिहार के पश्चिमोत्तर जिलों में भीे कांपी धरती

बिहार के पश्चिमोत्तर जिलों में भी सुबह भूकम्प के झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी। राजधानी पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा और बगहा समेत राज्य के कई जिलों में सुबह करीब 7:24 बजे लोगों ने भूकम्प के झटके महसूस किये। भूकम्प का केन्द्र पड़ोसी देश नेपाल के डआरबूंग के पास बताया गया है। यह स्थान चीन सीमा के पास है। लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकम्प के झटके महसूस किये और अपने घरों से बाहर निकल गये। अभी तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। 

Share this: