Earthquake tremors in Jammu-Kashmir and Ladakh, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को भूकम्प के झटके महसूस किये गये। फिलहाल, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं मिली है। श्रीनगर, पुंछ, किश्तवाड़, कारगिल समेत दोनों प्रदेशों के कई हिस्सों में भूकम्प के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केन्द्र के मुताबिक सबसे पहला झटका दोपहर तीन बज कर 48 मिनट पर लगा। इसके बाद दूसरा झटका तीन बज कर 57 मिनट पर महसूस किया गया।
जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
दूसरे झटके की तीव्रता 3.8 रही। इन दोनों झटकों का केन्द्र लद्दाख का कारगिल क्षेत्र रहा। इसके बाद तीसरा झटका चार बज कर एक मिनट पर दर्ज किया गया। इसकी तीव्रता 4.8 रही। चौथा झटका चार बजे कर 18 मिनट पर लगा। इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गयी। तीसरे और चौथे भूकम्प का केन्द्र जम्मू संभाग का जिला किश्तवाड़ रहा। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों तथा अन्य इमारतों से बाहर निकल आये और काफी समय तक बाहर ही रहे। हालांकि, अभी तक इन झटकों से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।