Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

धरती का स्वर्ग ठंड से ठिठुरा, जम गईं झीलें और नदियां, तापमान: @ माइनस 6 डिग्री 

धरती का स्वर्ग ठंड से ठिठुरा, जम गईं झीलें और नदियां, तापमान: @ माइनस 6 डिग्री 

Share this:

Earth’s heaven shivered with cold, lakes and rivers froze, Temperature: @ minus 6 degrees, Srinagar, Jammu and Kashmir : धरती के स्वर्ग कश्मीर घाटी में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। यहां की नदियां, नाले और झीलें जम गई हैं। जलाशयों में पानी बर्फ बन गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। डल झील की ऊपरी सतह पर बर्फ की एक पतली परत बन गई है। 

पारा पहुंचा माइनस 6 डिग्री से नीचे

मौसम विभाग ने बताया कि हाउसबोट में रहने वाले स्थानीय निवासियों को नावों को किनारे पर लाने के लिए बर्फ की परत तोड़नी पड़ रही हैं। शीत लहर के कारण कश्मीर घाटी के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति वाले पाइप लाइन के अंदर पानी जम गया है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। 

मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4 डिग्री, काजीगुंड में 4.4, कोकेरनाग में 2.7 और कुपवाड़ा में 4.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। Maus विभाग के मुताबिक कश्मीर घाटी में लंबे समय से मौसम स्थिर बना हुआ है।अगले छह दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है। दिसंबर में बारिश 79 फीसदी कम हुई। कश्मीर के अधिकतर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क है और बर्फबारी नहीं हो रही है।

Share this: