Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Foreign Payment Ease : लीजिए ‘रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’, देश ही नहीं, विदेश में भी कीजिए ईजी पेमेंट,RBI ने …

Foreign Payment Ease : लीजिए ‘रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’, देश ही नहीं, विदेश में भी कीजिए ईजी पेमेंट,RBI ने …

Share this:

National News Update, Mumbai, RBI Permit Bank To Release Rupay Prepaid Forex Card, For People To Go Abroad : विदेश जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने  बैंकों को ‘रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’ जारी करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। आरबीआई के इस निर्णय से विदेश की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए भुगतान करने के ऑप्शन बढ़ेंगे। इस कार्ड का उपयोग पीओएस मशीन, एटीएम और विदेशों में ऑनलाइन खरीदी करने में भी किया जा सकेगा। इसके अलावा बैंक विदेश में रुपे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी कर सकेंगे। इसका उपयोग भारत में तो किया ही जा सकेगा, इसके साथ ही इसका इस्तेमाल विदेश में भी किया जा सकेगा।

रुपे कार्ड की पहुंच का विस्तार

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू फाइनेंसियल ईयर की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति जारी करते हुए यह बात कही। कहा कि यह उपाय ग्लोबल स्तर पर रुपे कार्ड की पहुंच का विस्तार करेगा और ग्लोबल स्तर पर रुपे कार्ड की स्वीकृति का विस्तार करेगा। आरबीआई का यह फैसला देश के बैंकों की तरफ से जारी किए गए रुपे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ द्विपक्षीय व्यवस्था की गई है।

इस प्रकार से हुआ प्रयोग का विस्तार

आरबीआई गवर्नर की तरफ से यह भी कहा गया है कि भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) कभी भी कहीं भी बिल भुगतान प्लेटफार्म है जो वर्ष 2017 के अगस्त के महीने से चालू है। उन्होंने कहा है कि बीबीपीएस ने वर्तमान समय में 20 हजार 500 से ज्यादा बिलर्स को ऑन बोर्ड किया है और यह हर माह लगभग 9.8 करोड़ से ज्यादा लेनदेन की प्रोसेस करता है। दिसंबर 2022 में बीबीपीएस के दायरे को और ज्यादा विस्तार किया गया था, ताकि भुगतान और संग्रह की सभी श्रेणियों को शामिल किया जा सके।

Share this: