Election Of 16 th. Indian President. देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा इसकी घोषणा इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने 9 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की। आयोग ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 जून से नॉमिनेशन शुरु होगा और 18 जुलाई को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती और आपत्तियों के निराकरण के बाद 21 तारीख को नए राष्ट्रपति का एलान किया जाएगा।
देश के 776 MP और 4120 MLA मतदान में लेंगे भाग
राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि वोटिंग संसद भवन और विधानसभा में ही होगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 776 सांसद और 4120 विधायक वोट डाल सकेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4,809 सदस्य वोट डालेंगे। साथ ही एक मत की वैल्यू 5,43,200 होगी। नॉमिनेशन के लिए 50 प्रस्तावक होने जरूरी हैं। उम्मीदवार खुद या प्रस्तावक के जरिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस चुनाव को लेकर कोई भी पार्टी व्हिप जारी नहीं कर सकती।