ed Action: ED interrogated Sharad Pawar’s grandson Rohit Pawar for 11 hours in Baramati Agro scam, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Mumbai news, Maharashtra news : बारामती एग्रो घोटाला मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राक्रांपा) नेता शरद पवार के पौत्र रोहित पवार से पूछताछ शुरू की है। पहले दिन करीब 11 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। बुधवार सुबह ही ईडी आफिस जाने से पहले रोहित पवार ने अपने दादा पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार से मुलाकात की। इसके बाद रोहित पवार सुप्रिया सुले के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे। रोहित पवार ने ईडी कार्यालय में जाने से पहले पत्रकारों को बताया कि कर नहीं तो डर नहीं। उन्होंने कहा कि वह ईडी को पूरा सहयोग करेंगे, भागेंगे नहीं। मौके पर राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सत्यमेव जयते। सुप्रिया सुले ने कहा कि संसद का डाटा बताता है कि 95 फीसदी मामले सिर्फ विरोधी पक्ष के लोगों पर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की ओर से दर्ज किये गये हैं। विपक्ष पर इस समय संकट का काल चल रहा है, लेकिन हम इसका सामना करेंगे।
Ed Action : बारामती एग्रो घोटाला में शरद पवार के पौत्र रोहित पवार से ईडी की 11 घंटे तक पूछताछ
Share this:
Share this: