– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पंजाब में खनन माफिया के एक दर्जन ठिकानों पर ईडी का छापा, तीन करोड़ जब्त

IMG 20240529 WA0022

Share this:

Chandigarh news : पंजाब में ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को खनन माफिया के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापे मारकर तीन करोड़ रुपये तथा तमाम दस्तावेज बरामद किये हैं। ईडी के अधिकारियों ने जब्त की गई जमीनों पर खनन होने की जानकारी के बाद पंजाब के रूपनगर तथा होशियारपुर जिलों में खनन माफिया के ठिकानों पर छापा मारा। ईडी के अधिकारियों ने एक दर्जन स्थानों पर छापा मार कर तीन करोड़ रुपये तथा तमाम दस्तावेज बरामद किये हैं। जिस जमीन पर अवैध खनन हो रहा था, वह जमीन ड्रग स्मगलिंग से जुड़े जगदीश सिंह उर्फ भोला के मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान सामने आयी थी, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया था, लेकिन इसके बाद यहां अवैध खनन शुरू हो गया।
पंजाब में भोला ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला साल 2013-14 के दौरान सामने आया था। इसके बाद ईडी ने पंजाब पुलिस की एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जनवरी 2014 में जांच एजेंसी ने भोला को गिरफ्तार कर लिया था। लम्बी कार्रवाई के बाद ईडी को जांच में पता चला था कि भोला ने ड्रग्स के पैसों से जमीनें खरीदी गयी हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया था। ईडी की यह कार्रवाई लगातार जारी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates