केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दमदम हवाई अड्डे पर 1.53 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है। जिस यात्री से यह मुद्रा बरामद की गई है वह गोरखपुर से कोलकाता आया था। फिलहाल ईडी ने फेमा के तहत विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया है। वही उस शख्स को गिरफ्तार कर ईडी उससे पूछताछ कर रही है।
फेमा के तहत दर्ज किया गया मामला
इस बाबत ईडी ने एक बयान जारी कर बताया गया है कि दमदम हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम अधिकारियों की पुख्ता सूचना पर दमदम हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गई है। ईडी के अनुसार बरामद राशि में एक लाख 65 हजार अमेरिकी डॉलर और 30 हजार 460 यूरो मिली है। भारतीय रुपये में यह राशि 1.53 करोड़ रुपये बताई गई है। ईडी ने आरोपित के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) के तहत केस दर्ज किया है।
यात्री के पास नहीं थे रकम के दस्तावेज
यह यात्री फ्लाइट नंबर 6 ई7306 के जरिए गोरखपुर से कोलकाता आया था। ईडी आरोपित से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा आई कहां से और वह कैसे बिना किसी दस्तावेज के इतनी भारी रकम लेकर यात्रा कर रहा था। फेमा के तहत विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।