Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Education: आईआईटी दिल्ली ने ओपन हाउस में स्कूली छात्रों के लिए अत्याधुनिक शोध का किया प्रदर्शन

Education: आईआईटी दिल्ली ने ओपन हाउस में स्कूली छात्रों के लिए अत्याधुनिक शोध का किया प्रदर्शन

Share this:

National news, National update, New Delhi news, new Delhi news, latest National Hindi news, education news : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने शनिवार को अपने परिसर में स्कूली छात्रों के लिए अपने प्रमुख कार्यक्रम 16वें ओपन हाउस का आयोजन किया। इसमें संस्थान के संकाय और छात्रों ने स्कूली छात्रों के लिए कुछ अत्याधुनिक शोध कार्य प्रदर्शित किये। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के 40 से अधिक स्कूलों के लगभग 2000 स्कूली छात्रों ने ओपन हाउस के हिस्से के रूप में आयोजित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को देखने और उनमें भाग लेने के लिए आज आईआईटी दिल्ली पहुंचे।

16वें ओपन हाउस में नवीन अनुसंधान और उत्पाद विकास परियोजनाओं का व्यापक संग्रह प्रदर्शित किया गया। शोधकर्ताओं ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर प्रकाश डालते हुए लगभग 50 कार्यात्मक डेमो और 100 शोध पोस्टर प्रदर्शित किये।

80 प्रयोगशालाओं का दौरा किया

आईआईटी दिल्ली के छात्र-नेतृत्ववाले सात तकनीकी क्लबों, जिनमें रोबोटिक्स क्लब, हाइपरलूप क्लब, एक्सएलआर8आर फॉमूर्ला रेसिंग क्लब, एयरोमॉडलिंग क्लब, इकोनॉमिक्स क्लब, डेवक्लब,और ब्लॉकसोक ने भी ओपन हाउस में अपने काम का प्रदर्शन किया। स्कूली छात्रों ने संस्थान के विभिन्न विभागों और केन्द्रों में लगभग 80 प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने कहा, ‘ओपन हाउस का उद्देश्य स्कूली छात्रों को यह दिखाना है कि आईआईटी दिल्ली विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्या कर रहा है और उन क्षेत्रों में हमारे काम को प्रदर्शित करना है, जो वास्तविक दुनिया को प्रभावित करते हैं।’

पिछले 15 वर्षों की परम्परा चल रही है

ओपन हाउस 2023 के अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील झा ने कहा, ‘पिछले 15 वर्षों की परम्परा को जारी रखते हुए ओपन हाउस 2023 ने आईआईटी दिल्ली में उपलब्ध पथ-प्रदर्शक अनुसंधान कार्यों, छात्र परियोजनाओं और कई उन्नत सुविधाओं और प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। स्कूल के छात्रों की भागीदारी और उत्साह के मामले में यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी।

Share this: