Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के आठ सदस्यों की बरसाती नदी में जल समाधि

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के आठ सदस्यों की बरसाती नदी में जल समाधि

Share this:

Punjab news : पंजाब के होशियारपुर से लगभग 34 किलोमीटर दूर जैजों में पानी से लबालब भरी एक छोटी बरसाती नदी में एक कार बह गई। इस घटना में एक ही परिवार के आठ सदस्यों समेत नौ की मौत हो गई। दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं। घटना रविवार की है। पीड़ित परिवार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मेहतपुर के निकट देहरा से विवाह समारोह में शामिल होने पंजाब के एसबीएस नगर जिले के मेहरोवाल गांव जा रहे थे। सभी एक एसयूवी पर सवार थे।

मौत आनी थी, किसी की नहीं सुनी

अधिकारियों ने बताया कि जब उनकी गाड़ी भारी बारिश के कारण पानी से लबालब भरी छोटी नदी से गुजरने की तैयारी में थी, स्थानीय लोगों ने इस सफर को खतरनाक बताया और ऐसा करने से मना किया, परंतु न तो चालक और न ही परिवार के सदस्यों ने ही उनकी सुनी। इस बीच जैसे ही एसयूवी आगे बढ़ी, नदी की तेज धार में बह गई।

200 मीटर नीचे बह गया वाहन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र लांबा ने बताया कि नदी से पांच महिलाओं समेत नौ लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो लापता लोगों की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम इस कार्य मे जुटी है। मृतकों के परिजन ने बताया कि वाहन में 12 लोग सवार थे। पुलिस उपाधीक्षक जागीर सिंह के अनुसार वाहन तेज पानी में बहकर लगभग 200 मीटर नीचे चला गया। मृतकों की पहचान सुरजीत भाटिया, उनकी पत्नी परमजीत कौर, भाई स्वरूप चंद, भाभी बिंदर, भतीजी भावना और अनु, भतीजे हर्षित और वाहन चालक बिंदु के रूप में हुई है।

Share this: