Commission showed strictness, sent notice to Supriya Shrinet and Dilip Ghosh and sought answers, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार जारी है। महिला नेताओं पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई दी है। चुनाव आयोग ने महिलाओं पर टिप्पणी करने को लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत को इसलिए नोटिस भेजा है क्योंकि हाल ही में सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। वहीं, बीजेपी के नेता दिलीप घोष को भी इस कारण नोटिस भेजा है क्योंकि घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर टिप्पणी की थी। इसे लेकर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी घोष से जवाब मांगा था।
सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत पर की थी गलत टिप्पणी
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत के मंडी लोकसभा प्रत्याशी बनने पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना की एक ट्वीट को शेयर कर लिखा था कि मंडी में आज क्या भाव चल रहा कोई बताएगा? पोस्ट होने के कुछ ही देर बाद लोगों ने उन्हें इस टिप्पणी के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने सफाई दी और कहा कि उनका अकाउंट कई लोग इस्तेमाल करते हैं और उन्हीं में से किसी ने ये किया है। बता दें कि कंगना रनौत को BJP ने मंडी लोकसभा से टिकट देकर मैदान में उतारा है।
भाजपा नेता दिलीप घोष ने भी की थी गलत टिप्पणी
वहीं, भाजपा नेता दिलीप घोष ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी की थी। घोष ने कहा कि ममता बनर्जी खुद को कभी गोवा की बेटी बताती है तो कभी त्रिपुरा की बेटी बताती हैं। ऐसे में सीएम बताएं की उनके पिता कौन है? ऐसे ही किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं। इस बयान के बाद TMC ने नारी अस्मिता से इसे जोड़ दिया और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही थी। घोष के इस बयान को लेकर बीजेपी ने भी उनसे जवाब मांगा था।