Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Election 2024 : कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक टली, दिल्ली की तीन सीटों पर नाम फाइनल 

Election 2024 : कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक टली, दिल्ली की तीन सीटों पर नाम फाइनल 

Share this:

Election 2024: Congress Central Election Committee meeting postponed, names finalized on three seats of Delhi, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : दिल्ली की तीन सीटों पर प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक सोमवार को भी नहीं हो रही है। इसके पहले सीईसी की पिछली बैठक में दिल्ली की स्क्रीनिंग कमेटी से तीनों सीटों पर एक-एक नाम ही फाइनल करके लाने को कहा गया था।

मालूम हो कि सीईसी की बैठक पहले सोमवार को होनी थी, लेकिन अब यह मंगलवार को होगी। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा फाइनल नामों पर मुहर लग सकती है। साथ ही, कुछ अन्य सीटों के साथ ही दिल्ली में उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की जा सकती है।

इनके नाम पर बन सकती है सहमति

बता दें कि पिछली बैठक में सीईसी के समक्ष जो तीन नामों का पैनल भेजा गया था, उसमें चांदनी चौक से पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल, पूर्व विधायक अलका लांबा और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी और वरिष्ठ नेता चतर सिंह, जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद उदित राज, पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार के नाम शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, चांदनी चौक से अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से संदीप दीक्षित और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजकुमार के नाम पर सहमति बन सकती है। अगर आलाकमान के संकेत पर केन्द्रीय स्तर पर कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ, तब इन्हीं नामों पर मुहर लगायी जा सकती है। बता दें कि दिल्ली में मतदान 25 मई को होगा। 

Share this: