Election 2024: Samajwadi Party has nothing to do with Muslims: Mayawati, Muradabad news, UP news : समाजवादी पार्टी(सपा) धर्म व जाति के नाम पर प्रदेश को बांटने का काम कर रही है। मुस्लिम बहुल आबादी वाले मुरादाबाद में सपा ने मुस्लिम प्रत्याशी का टिकट काटकर हिन्दू प्रत्याशी को टिकट दे दिया, जबकि बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी का मुसलमान से कोई सरोकार नहीं है।
यह बातें बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की सुप्रीमो एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुरादाबाद में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। वह महानगर के लाइनपार स्थित रामलीला ग्राउंड में मुरादाबाद लोकसभा से बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंची थीं।
सपा पर जमकर निशाना साधा
मायावती ने सपा संसदीय दल के नेता व मुरादाबाद लोकसभा से सांसद डॉ.एसटी हसन का टिकट काट कर हिन्दू प्रत्याशी रूचि वीरा को टिकट देने पर सबसे पहले सपा पर जम कर निशाना साधा। इसके बाद मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियां साम्प्रदायिक व देश विरोधी हैं। इसलिए अब भाजपा सरकार को हटाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेता व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल जुमलेबाजी करते हैं। इन लोगों ने विकास का एक चौथाई प्रतिशत काम भी नहीं किया है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा धन्नासेठों व पंूजीपतियों की पार्टी है। यह सरकार पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर चल रही है। भाजपा सरकार ने देश की सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित नहीं किया है। यह चिन्ता की बात है। इनकी गलत नीतियों को जनता देख समझ चुकी है। ये लोग साम दाम दंड भेद अपना कर किसी भी कीमत पर सत्ता में आना चाहते हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मीडिया के ओपीनियन पोल व सर्वे पर भरोसा न करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के बजाय उनकी पार्टी जनता के हित में काम करने में भरोसा करती है।