Election 2024: Voting will be held in the second phase on April 26, 1206 candidates are in the fray in 12 states. Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के 1206 उम्मीदवारों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर पीसी से 04 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए 12 राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों के 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2633 नामांकन दाखिल किये गये थे। दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल थी। दाखिल 2633 नामांकनों की जांच में 1428 नामांकन वैध पाये गये। सभी 12 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि सोमवार 08 अप्रैल थी।
केरल में सबसे ज्यादा नामांकन
दूसरे चरण में केरल में 20 संसदीय क्षेत्रों के लिए अधिकतम 500 नामांकन किये गये हैं। इसके बाद कर्नाटक में 14 संसदीय क्षेत्रों से 491 नामांकन हैं। महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक 92 नामांकन प्राप्त हुए।
आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए 2633 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे। इनमें से 1428 सही पाये गये। नाम वापसी के बाद संख्या 1206 रह गयी। राज्यवार आंकड़ों के अनुसार इस चरण में असम 61, बिहार 50, छत्तीसगढ़ 41, जम्मू-कश्मीर 22, कर्नाटक 247, केरल 194, मध्य प्रदेश 88, महाराष्ट्र 204, राजस्थान 152, त्रिपुरा 9, उत्तर प्रदेश 91 और पश्चिम बंगाल 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 21 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में 1625 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 1491 पुरुष उम्मीदवार और 134 महिला उम्मीदवार हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।