7 मार्च को उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण की 54 सीटों पर वोटिंग खत्म होने के साथ चुनाव के बाजार में एग्जिट पोल का तापमान देखते ही देखते चारों ओर फैल गया। हर चुनाव में एग्जिट पोल का शोर वास्तविक मतगणना के पहले सुनाई पड़ता है। कई बार सटीक तो कई बार फिसड्डी। फिर भी यह हमारी चुनाव प्रक्रिया के भीतर का अब एक हिस्सा बन चुका है, इसलिए मीडिया के बाजार के लिए इसका महत्व कम नहीं आंका जा सकता। आज के एग्जिट पोल में भाजपा बम-बम है। खासकर यूपी में लगभग सभी एग्जिट पोल में उसे अच्छा ही नहीं बंपर बहुमत की बात बताई जा रही है। कुछ में सामान्य बहुमत तो कुछ में तूफानी। अन्य राज्यों में भी भाजपा खूब शक्तिशाली है। केवल पंजाब को छोड़कर। वास्तविक मतगणना 10 मार्च को होगी तो जनता के फैसले की तस्वीर सबके सामने आ जाएगी।
सपा अच्छी ताकत के साथ दूसरे स्थान पर
मुख्यत: चर्चा करते हैं उत्तर प्रदेश की। अभी तक आए एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की वापसी हो रही है। जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बनती दिख रही है। बीजेपी गठबंधन को 403 सीटों में से 222-260 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। जबकि समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगियों को 135-165 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। बीएसपी को 4-9 सीटें मिलने का अनुमान है। ईटीजी रिसर्च के एक्जिट पोल के अनुसार, यूपी की 403 सीटों में से बीजेपी और सहयोगी पार्टियां 230 से 245 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। कांग्रेस को केवल 2 से 6 सीटों और बसपा को 5 से 10 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी को 150 से 165 सीटों पर जीत हासिल होने का अनुमान ईटीजी रिसर्च के एक्जिट पोल्स में लगाया गया है।
बसपा और कांग्रेस बस नाम मात्र के लिए
न्यूज़एक्स-पोलस्ट्रैट के एक्जिट पोल में बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टियों को 211 से 225 सीटें मिलती बताई गईं हैं, कांग्रेस को चार से छह और बसपा को 14 से 24 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 146 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। रिपब्लिक टीवी के एक्जिट पोल में बीजेपी+ के खाते में 240, समाजवादी पार्टी + के खाते में 140 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस के पक्ष में चार और बसपा के पक्ष में 17 सीटें जाने का अनुमान है। उधर पंजाब में आम आदमी पार्टी टॉप पर है तो उत्तराखंड और गोवा में कांटे की टक्कर है मणिपुर में भाजपा आगे दिख रही है।