– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर सम्भव उपाय कर रहा निर्वाचन आयोग : के. रवि कुमार

4d49a054 a961 470a 9ddf 1d8b16b62836 scaled

Share this:

पांचवें चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों की रवानगी शुरू, चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में होने हैं मतदान, चौथे चरण के सभी 04 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने डाले वोट

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : राज्य में पांचवें चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों की रवानगी शुरू हो गयी है। यह प्रक्रिया रविवार तक पूरी हो जायेगी। पांचवें चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को मतदान होना है। लातेहार और चतरा के लिए हेलीड्रॉपिंग के माध्यम से 148 मतदानकर्मियों और सेक्टर आॅफिसर को मतदान केन्द्र तक भेजा गया है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शनिवार को निर्वाचन सदन धुर्वा में पत्रकार वार्ता में दी।

रवि कुमार ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव में मतदान करने में महिलाएं पुरुषों पर भारी पड़ी हैं। इस चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में मतदान हुआ है। सिंहभूम में कुल 10,03,482 वोट पड़े हैं, जो कुल मतदाताओं का 69.32 प्रतिशत है। इसमें महिलाओं ने 69.93 प्रतिशत के हिसाब से 5,14,639 वोट डाले हैं, जबकि पुरुषों ने 68.69 प्रतिशत के हिसाब से 4,88,836 वोट डाला है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह में से सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र सरायकेला में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है।

रवि कुमार ने बताया कि खूंटी में कुल 9,27,422 वोट पड़े हैं, जो कुल मतदाताओं का 69.93 प्रतिशत है। इसमें महिलाओं ने 70.50 प्रतिशत के हिसाब से 4,76,292 वोट डाले हैं, जबकि पुरुषों ने 69.35 प्रतिशत के हिसाब से 4,51,127 वोट डाला है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह में से सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र तमाड़ में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है।

लोहरदगा में कुल 9,57,690 वोट पड़े हैं, जो कुल मतदाताओं का 66.45 प्रतिशत है। इसमें महिलाओं ने 68.63 प्रतिशत के हिसाब से 4,99,182 वोट डाले हैं, जबकि पुरुषों ने 64.22 प्रतिशत के हिसाब से 4,58,507 वोट डाला है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा है। पलामू में कुल 13,74,358 वोट पड़े हैं, जो कुल मतदाताओं का 61.27 प्रतिशत है। इसमें महिलाओं ने 64.51 प्रतिशत के हिसाब से 6,96,787 वोट डाले हैं, जबकि पुरुषों ने 64.10 प्रतिशत के हिसाब से 6,77,570 वोट डाला है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह में से सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र डालटनगंज में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग का फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है। इसके लिए माइकिंग से मतदाताओं को जागरूक करने और मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक ले जाने के लिए मोबलाइजेशन पर जोर रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान करने में लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए एक बार में तीन मतदाताओं को मतदान केन्द्र के भीतर जाकर मतदान की सुविधा दी जा रही है। जिस बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां एक अतिरिक्त मतदानकर्मी को लगाया जा रहा है। साथ ही रिजर्व में रखे गए मतदानकर्मियों को भी जरूरत के अनुसार मतदान केन्द्रों पर लगाया जायेगा।

रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए जाते वक्त अपने साथ मतदाता सूची का सीरियल नंबर नोट कर जरूर लेकर जायें। इससे मतदाता सूची से मतदाता का सीरियल नम्बर का मिलान करने में बेवजह समय बर्बाद नहीं होगा। यदि वोटर इनफार्मेशन स्लिप मतदाता तक नहीं पहुंचा हो तो वे वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी अपना सीरियल नम्बर नोट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अवैध सामग्री और नकदी के रूप में अब तक 01 अरब 19 करोड़ 50 लाख की जब्ती की गयी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates