Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इन 5 राज्यों में 5 दिसंबर को होंगे उपचुनाव, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे, जानिए कहां-कहां होना है By-election 

इन 5 राज्यों में 5 दिसंबर को होंगे उपचुनाव, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे, जानिए कहां-कहां होना है By-election 

Share this:

Election commission of India announced by election in 5 states, voting on 5 December and result will come out on 8 December : चुनाव आयोग ने 5 दिसंबर को ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पांच विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश में एक संसदीय सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की। आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, उपचुनाव 5 दिसंबर को होंगे और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। पोल पैनल के मुताबिक इन उपचुनावों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। 18 नवंबर को नामांकनों की जांच की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है।

यहां-यहां होना है उपचुनाव

विधानसभा की सीटें पदमपुर (ओडिशा), सरदारशहर (राजस्थान), कुरहनी (बिहार), भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) और रामपुर (उत्तर प्रदेश) हैं जहां उपचुनाव होने हैं। इस उपचुनाव में सबकी निगाहें यूपी की लोकसभा, मैनपुरी और रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर होगी। बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी की सीट खाली हुई थी। वहीं, भड़काऊ भाषण देने के लिए सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली है।

Share this: