Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद हटायी आदर्श आचार संहिता

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद हटायी आदर्श आचार संहिता

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे घोषित होने के बाद गुरुवार को आदर्श आचार संहिता को हटाने की घोषणा की। आदर्श आचार संहिता हटने के साथ ही अब सरकारें जनहित में नीतिगत फैसले ले सकेंगी। गत 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू थी।
केन्द्रीय कैबिनेट सचिव और राज्य मुख्य सचिवों को भेजे गये पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तिथि से लागू होते हैं और यह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहते हैं। चूंकि, अब लोकसभा चुनाव-2024 और अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओड़िशा और आंध्र प्रदेश में राज्यों की विधानसभा चुनावों के साथ-साथ कुछ विधानसभा उपचुनावों के परिणाम सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा घोषित कर दिये गये हैं, इसलिए आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता सभी हितधारकों द्वारा सहमत परम्पराओं का एक समूह है और चुनावों के दौरान लागू की जाती है। इसका उद्देश्य चुनाव प्रचार, मतदान और मतगणना प्रक्रिया को व्यवस्थित, स्वच्छ, शांतिपूर्ण रखना और सत्ताधारी पार्टी द्वारा राज्य मशीनरी व पैसे के दुरुपयोग को रोकना है।

Share this: