होम

वीडियो

वेब स्टोरी

छत्रपति संभाजीनगर में चुनाव आयोग की टीम की छापेमारी, 39 लाख बरामद कर 04 गिरफ्तार

f63d7579 1b7b 49cf a52b 835efc7eed75

Share this:

Mumbai news, Maharashtra news : छत्रपति संभाजीनगर में चुनाव आयोग की टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से एक मोबाइल की दुकान में बीती रात छापा मार कर 39 लाख रुपये जब्त किये और नोट गिनने की मशीन के साथ 04 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह रकम हवाला के मार्फत लाये गये थे और शहर में बांटे जानेवाले थे। पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार छत्रपति संभाजीनगर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव खर्च निरीक्षक को पैठन गेट इलाका स्थित एक मोबाइल की दुकान में चुनाव में पैसे बांटने के लिए पैसे लाए जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी को चुनाव खर्च निरीक्षक ने पुलिस उपायुक्त नितिन बगाटे को दी। चुनाव आयोग और पुलिस टीम ने रविवार देर रात मोबाइल दुकान में छापा मारा और दुकान में से 39 लाख रुपये, नोट गिनने की मशीन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चारों की पहचान रमेश खंडूजी बुधवंत, शैलेश राठौड़, असलम खान इस्माइल और शेख रिजवान शेख शफीक के रूप में की गयी है। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि यह रकम हवाला की है। इसलिए पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates