National News Update, Karnataka, Kalburgi, Election Rally : चाहे जो हो बयानों में तो ऐसी मर्यादा कायम रहनी चाहिए,ताकि लोकतंत्र में नेताओं के बीच आपसी रिश्ता कायम रहे। चुनावी सभाओं में यह मर्यादा टूटती रहती है। चुनावी सभाओं में बड़े-बड़े नेता भी विवादास्पद बयान देकर अपनी छवि खराब करते हैं। ऐसा करने में न कांग्रेस के नेता पीछे हैं और न भाजपा के। अभी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सियासी माहौल गर्म है। इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीले सांप जैसा कह दिया। कहा, ‘पीएम मोदी जहरीले सांप जैसे हैं। आप सोचेंगे कि जहर है या नहीं। लेकिन आपने चख लिया तो फिर मर जाएंगे।’
भाजपा ने इस बयान में देखी कांग्रेस की हताशा
अब जब खड़गे ने बयान दिया तो उस पर तीखी प्रतिक्रिया भाजपा की ओर से आना स्वाभाविक ही कहा जाएगा। पार्टी के आईटी हेड अमित मालवीय ने खड़गे के बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस की हताशा दिख रही है। अमित मालवीय ने लिखा, ‘अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का कहना है कि पीएम मोदी जहरीले सांप हैं। सोनिया गांधी के मौत के सौदागर वाली टिप्पणी से जो बात शुरू हुई थी, वह जारी है। कांग्रेस लगातार नीचे गिर रही है।