Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ELECTION RESULT : पंजाब में AAP के तूफान में गिरे बड़े-बड़े ‘पेड़’, टोटल 117 में 92 सीटों पर बंपर…

ELECTION RESULT : पंजाब में AAP के तूफान में गिरे बड़े-बड़े ‘पेड़’, टोटल 117 में 92 सीटों पर बंपर…

Share this:

Punjab (पंजाब) की जनता ने इस बार के विधानसभा चुनाव में नया इतिहास बनाया है। पुरानी राजनीति के सभी दरवाजों को तोड़कर गिरा दिया है और एक नई इमारत में नया दरवाजा लगाया है। यह दरवाजा आम आदमी पार्टी के रूप में लोगों ने बनाया है। इस चुनाव में रिजल्ट की दिशा बता रही है कि 2013 में बनी राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी को आखिर पंजाब के लोगों ने क्यों गले लगाया है। सारी पारंपरिक पार्टियां ध्वस्त हो गई हैं। सभी पार्टियों के दिग्गज धराशायी हो गए हैं। बेशक आम आदमी पार्टी (AAP) के चुनावी तूफान में सभी पार्टियों के बड़े-बड़े ‘पेड़’ यानी नेता गिर पड़े। यहां विधानसभा की कुल 117 सीटों में 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी का परचम लहरते हुए दिख रहा है। कांग्रेस 18 सीटों पर अपनी इज्जत बचा सकी है। अकाली दल गठबंधन को 7 और बीजेपी गठबंधन को मात्र 2 सीटोंपर बढ़त है।

अकाली दल के सुखबीर बादल हारे

जलालाबाद में आप के जगदीप कंबोज ने सुखबीर सिंह बादल को हराया
आप के जगदीप कंबोज ने पंजाब के जलालाबाद से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को हराया। जीत के बाद उन्होंने कहा, “मैं 25,000 मतों (मार्जिन) से जीतने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन 30,000 से अधिक मतों से जीता। मैं इस जीत के लिए जलादाबाद के लोगों का शुक्रगुजार हूं… मुख्य फोकस बिजली, पानी के बाद शिक्षा पर होगा।”

प्रकाश सिंह बादल हारे

लंबी सीट से शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हराने पर आप के गुरमीत सिंह खुदियां ने कहा, “यह लोगों की जीत है। युवा नया इंकलाब लेकर आया है। पहले दिन से ही लोग मेरे साथ चल पड़े और मेरा साथ दिया।”

सिद्धू और मजीठिया हारे

आप की अमृतसर पूर्व सीट पर कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के विक्रम सिंह मजीठिया को हराने वालीं आप उम्मीदवार जीवनजोत कौर ने कहा, “यह पंजाब के लोगों की जीत है। मेरे टिकट की घोषणा 3 दिसंबर के आसपास की गई थी…डोर-टू-डोर अभियानों के दौरान सकारात्मक संकेत मिला कि पंजाब ने पहचान की राजनीति पर काबू पा लिया है।”

चन्नी दोनों सीटों से हारे, कैप्टन अमरिंदर सिंह भी हारे

चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से हारे
पंजाब में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों – चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव हार गए हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और अब भाजपा के साथ गठबंधन कर अमृतसर से चुनाव लड़ने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए हैं।

केजरीवाल बोले, ‘बहुत बड़ा इंकलाब’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में यह बहुत बड़ा इंकलाब है। पंजाब में बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गईं। सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, बिक्रम सिंह मजीठिया हार गए। यह बहुत बड़ा इंकलाब है।

कांग्रेस ने कहा, बदलाव के लिए लोगों ने ‘आप’ को वोट दिया

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पंजाब में मिली हार पर कहा, “पंजाब में, कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के माध्यम से एक नया नेतृत्व प्रस्तुत किया, जो पंजाब के पुत्र हैं, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के तहत 4.5 साल की सत्ता विरोधी लहर को दूर नहीं किया जा सका और इसलिए लोगों ने बदलाव के लिए आप को वोट दिया।”

Share this: