National News Update, Karnataka, Shimoga : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर जा रहे हैं। यहां पीएम मोदी शिवमोग्गा में एयरपोर्ट समेत 3,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बेलगावी में भी रोडशो के साथ कई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी बेलगावी में 2700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, पीएम मोदी आज बेलगावी में ही किसानों के खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे।
शिवमोग्गा में पीएम मोदी का कार्यक्रम
शिवमोग्गा में पीएम मोदी हाल ही में बने एयरपोर्ट का उद्धाटन करेंगे, जिसे करीब 450 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यहां हर घंटे 300 पैसेंजर्स के ठहरने का इंतजाम किया गया है। यह एयरपोर्ट मलनाड क्षेत्र के शिवमोग्गा और अन्य पड़ोसी इलाकों की कनेक्टिविटी और पहुंच को बेहतर करेगा। इसके अलावा पीएम मोदी शिवमोग्गा में दो रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो शामिल हैं। शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी। यह बेंगलुरु-मुंबई मेनलाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को एडवांस कनेक्टिविटी देगी। वहीं, शिवमोगा शहर में कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से डिवेलप किया जाएगा, जिससे शिवमोगा से नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने में मदद मिल सके।