Meghalaya, Nagaland Voting : मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। दोनों राज्यों की 59-59 सीटों पर एक साथ वोट डाले जा रहे हैं। शाम को चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। दोनों ही प्रदेशों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीमाएं सील कर दी गई हैं।
नतीजा 2 मार्च को आएगा।
मेघालय में 13 राजनीतिक पार्टियों के कैंडिडेट
मेघालय में बहुकोणीय मुकाबले में चार राष्ट्रीय दर्जे वाली भाजपा, कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और तृणमूल कांग्रेस समेत कुल 13 राजनीतिक दल इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। भाजपा व कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि तृणमूल ने 56 प्रत्याशियों को खड़ा किया है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाले एनपीपी ने चुनाव मैदान में 57 उम्मीदवार उतारे हैं। प्रदेश में 32 महिलाओं समेत 329 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खारकोंगोर ने बताया कि सोहियोंग विधानसभा सीट के प्रत्याशी का अस्पताल में निधन हो गया। इसलिए इस सीट पर चुनाव बाद में होगा।
नागालैंड में भी अधिकतर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
नगालैंड में भी कुल 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर ही वोटिंग हो रही है। बता दें कि विगत 10 फरवरी को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी एन. खेकशे सुमी के अपना नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा उम्मीदवार कझेटो किनिमी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।
यहां अधिकांश सीटों पर त्रिकोणीय से बहुकोणीय मुकाबला है। नगालैंड में कुल 13,17,632 मतदाता के लिए 2,351 पोलिग स्टेशन बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.शशांक शेखर ने बताया कि नगालैंड में 305 कंपनियां तैनात हैं। संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी से निगरानी होगी। 72 घंटों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा को भी सील किया है।