Emotion is in politics also. सियासत में भी भावात्मकता होती है। इस साल मार्च से जुलाई के बीच रिटायर हो रहे सात मनोनीत सदस्यों सहित 72 राज्यसभा सांसदों के विदाई समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। यहां उन्होंने सभी 72 सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान वे काफी भावुक भी दिखे। इससे पहले राज्यसभा ने 31 March को अपने 72 सेवानिवृत्त सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदाई दी और उनसे सदन में प्राप्त अनुभव को लोगों के हित में पूरे भारत में ले जाने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने में मदद करने का आग्रह किया। इस दौरान पार्टी लाइन से हटकर राज्यसभा सदस्यों ने अपने सेवानिवृत्त सहयोगियों की यादों को साझा किया और उम्मीद जताई कि वे सदन में लौट आएंगे। जहां ज्यादातर सांसद भावुक थे, वहीं कुछ हल्के-फुल्के पल भी थे।
यह हैं प्रमुख रिटायर होने वाले सांसद
राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने वालों में एके एंटनी, अंबिका सोनी, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, सुरेश प्रभु, प्रफुल्ल पटेल, सुब्रमण्यम स्वामी, प्रसन्ना आचार्य, संजय राउत, नरेश गुजराल, सतीश चंद्र मिश्रा, एमसी मैरी कॉम, स्वप्न दासगुप्ता और नरेंद्र जाधव शामिल हैं।