New Delhi news : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में केन्द्रीय बजट 2024-25 पर हुई चर्चा का जवाब दिया। वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि बजट में आर्थिक वृद्धि, रोजगार, पूंजी निवेश और राजकोषीय मजबूती के बीच बेहतर संतुलन स्थापित किया गया है। बजट में किसी राज्य का नाम नहीं लेने का मतलब यह नहीं है कि उसे पैसे जारी नहीं किये गये हैं।
हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर काम कर रहे
वित्त मंत्री ने राज्यसभा में केन्द्रीय बजट 2024-25 और जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र के बजट 2024-25 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। यह सिद्धांत अगले पांच साल जारी रहेगा और हम तब तक इसे जारी रखेंगे जब तक भारत विकसित देश नहीं बन जाता। सीतारमण ने चर्चा के दौरान विपक्ष पर दुष्प्रचार करने का भी आरोप लगाया।