Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

EMPLOYMENT : बिहार में प्राइमरी शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, choice का स्कूल पूछकर की जा रही Posting, 1 महीने में करना है…

EMPLOYMENT : बिहार में प्राइमरी शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, choice का स्कूल पूछकर की जा रही Posting, 1 महीने में करना है…

Share this:

Bihar में 42 हजार प्राइमरी शिक्षकों की पोस्टिंग का काम शुरू हो गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पोस्टिंग के लिए उनसे उनकी पसंद का स्कूल पूछा जा रहा है। मतलब साफ है कि जिस स्कूल में वे नौकरी करना चाहते हैं, वहीं उनकी पोस्टिंग की व्यवस्था पर जोर है। फिर तो प्राइमरी शिक्षकों की बल्ले-बल्ले है ही। राज्य के सभी जिलों को अगले 3 दिनों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव के अनुसार, नियुक्ति पत्र पाने वाले च्वाइस के आधार पर विद्यालय में पदस्थापित होंगे। जांच में सही पाए जाने वालों को वेतन मिलने लगेगा, जबकि शेष का वेतन भुगतान सर्टिफिकेट जांच के बाद होगा। जांच के लिए 30 सितंबर तक की तिथि तय है।

दहेज नहीं लेने का देना है शपथ पत्र

पटना के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर यानी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अमित कुमार ने बताया कि नियुक्ति पत्र लेने के 30 दिनों के भीतर सभी अभ्यर्थियों को स्कूल में काम शुरू करना होगा। योगदान देने से पहले उन्हें सिविल सर्जन स्तर का हेल्थ सर्टिफिकेट बना कर सबमिट करना होगा। इसके साथ ही दहेज नहीं लेने का स्वघोषणा व शपथ पत्र भी जमा करना होगा।

किस जिले को मिलेंगे कितने शिक्षक

दरभंगा – 4794, मुजफ्फरपुर – 2429
समस्तीपुर – 2017, नालंदा – 1787, प. चंपारण – 1536, बांका – 1511, गया – 1466, औरंगाबाद – 1485, पटना – 1239, भोजपुर – 1402, मधुबनी – 1342, रोहतास – 1361, भागलपुर – 1381, बेगूसराय – 1280, मधेपुरा – 1060, पूर्णिया – 1120, अररिया – 1069, वैशाली – 1060, सीतामढ़ी – 1148, पूर्वी चंपारण – 1078, लखीसराय – 119, शिवहर – 174, शेखपुरा – 282 और
अरवल को मिलेंगे 343 टीचर।

Share this: