होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बंगाल में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी पर पूरे देश में उबाल, ममता ने कहा- फांसी पर लटकवा देंगे

IMG 20240811 WA0001

Share this:

Kolkata news: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से दरिंदगी के बाद पूरे देश में उबाल है। डॉक्टरों के विभिन्न संगठनों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी है। बहरहाल, इस घटना से दुखी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करेगी। बनर्जी ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए।

मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों के विरोध को बताया उचित, कहा- सरकार को सीबीआई जांच से भी आपत्ति नहीं

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आरोपियों के लिए अनुकरणीय सजा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन और जुलूस उचित था। उन्होंने कहा कि मैं जूनियर डॉक्टरों द्वारा की जा रही मांगों का समर्थन करती हूं। यह भी कहा कि अगर मांग की जाती है तो पश्चिम बंगाल सरकार को मामले की जांच सीबीआई समेत किसी भी एजेंसी से कराने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने घटना को वीभत्स और घृणित बताते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए विभिन्न सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों से स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखने का आग्रह किया।

फ्लैशबैक

बता दें कि महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला। शव की  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण का संकेत दिया गया है। इस मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि बल यह सुनिश्चित करेगा कि मामले में आरोपी को दोषी पाए जाने पर उच्चतम सजा मिले।

Share this:




Related Updates


Latest Updates