National News Update, New Delhi, Isro Recruitment 2023, Apply For Scientists : सरकारी क्षेत्र में प्रतिष्ठित नौकरी करने का बड़ा मौका साइंटिस्ट बनने का खुला द्वार। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने वैज्ञानिक कम अभियंता पद के लिए आवेदन मांगे हैं। अधिसूचना के आधार पर 303 पदों पर इसरो ने भर्ती निकाली है। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अधिसूचना के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई और बी टेक होना जरूरी है. इससे कम पढ़े लिखे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं. अगर वह अप्लाई करते हैं तो उनका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जो उम्मीदवार इसरो में इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी अधिकतम उम्र 28 वर्ष तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें। सामान्य वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। महिलाओं, एससी और एसटी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
परीक्षा और सैलरी
वैज्ञानिक/ अभियंता पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित और साक्षात्कार परीक्षा से गुजरना होगा। इन दोनों परीक्षाओं में शॉर्ट लिस्ट होने के बाद उनका चयन किया जाएगा। चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 56100 रुपये की मासिक सैलरी मिलेगी।