विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने 19 अप्रैल को कहा है कि भाजपा को उन राज्यों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा देने चाहिए,जहां वह सत्ता में है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे की उद्धव ठाकरे सरकार से की गई मांग पर उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र को चला रही थी तब उन्होंने ऐसा कदम नहीं उठाया। महा विकास अघाड़ी की सरकार में ही वो ऐसी डिमांड अचानक क्यों कर रहे।
‘मध्यप्रदेश और गुजरात में लाउडस्पीकर क्यों नहीं हटा रहे’
भाजपा पर बरसते हुए तोगड़िया ने कहा कि आप महाराष्ट्र में विरोध कर रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश और गुजरात में लाउडस्पीकर नहीं हटा रहे हैं। उन राज्यों में लाउडस्पीकर पहले हटाएं जहां बीजेपी सत्ता में है। तोगड़िया ने कहा कि हमने लगभग दस साल पहले महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। पिछले दो साल से वो उत्तर प्रदेश में भी ये मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही।
गैर बीजेपी सरकारों को अस्थिर करने की मंशा
तोगड़िया का कहना था कि बीजेपी केवल उन राज्यों में इस तरह की मांग उठवा रही है,जहां वो सत्ता में नहीं है। उसकी गैर बीजेपी सरकारों को अस्थिर करनी की मंशा है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पूरे देश में लागू करना चाहिए। फिर कहीं से कोई आवाज नहीं उठेगी। उनका कहना था कि इस तरह के मुद्दों से सरकारों का ध्यान बंटता है। इससे उनके कामकाज पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। बीजेपी जानबूझ कर ऐसे मुद्दे उछाल रही है जिससे लोगों का ध्यान महंगाई और बेजोरगारी जैसे मुद्दों से हटकर दूसरी जगह चला जाए।