Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सद्भाव की मिसाल : अयोध्या में बनेगी देश की सबसे बड़ी मस्जिद, ताजमहल से भी होगी उम्दा 

सद्भाव की मिसाल : अयोध्या में बनेगी देश की सबसे बड़ी मस्जिद, ताजमहल से भी होगी उम्दा 

Share this:

Example of harmony: The country’s largest mosque will be built in Ayodhya, it will be better than Taj Mahal, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : भारतीय जनता पार्टी के नेता और मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद ताज महल से भी बेहतर और खूबसूरत होगी। हाजी अरफात शेख ने आगामी मस्जिद की प्रमुख विशेषताओं व विशेषताओं पर विस्तार सेप्रकाश डाला, जो राम मंदिर से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर बनाई जाएगी।

यहां केसर रंग में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान होगी

उच्चतम न्यायालय ने गत साल 9 नवंबर को अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था। केंद्र को सुन्नी वक्फ बोर्ड को वैकल्पिक पांच एकड़ भूमि आवंटित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ भूमि आवंटित की। हाजी अरफात शेख ने कहा कि बन रही नई मस्जिद भारत में सबसे बड़ी होगी। यहां केसर रंग में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान होगी। उसकी ऊंचाई 21 फीट और चौड़ाई 36 फीट होगी। मस्जिद में पहली नमाज मक्का के इमाम इमाम-ए-हरम अब्दुल रहमान ऐ-सुदैस अदा करेंगे।

परिसर में कैंसर अस्पताल भी होगा

हाजी शेख ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह मस्जिद ताज महल से भी ज्यादा खूबसूरत होगी। यह ‘दावा व दुआ’ का केंद्र होगी। क्योंकि इसमें न केवल लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत होगी, बल्कि 500 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल भी होगा। इससे लोगों को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश से कोई भी कैंसर के इलाज के लिए मुंबई नहीं जाएगा। इसमें डेंटल, मेडिकल और इंजीनियरिंग के विभिन्न कॉलेज भी होंगे।

Share this: