National News Update, Karnataka, Bengaluru, Nirmala Sitaraman Daughter Marriage Without Pomp & Show :बड़े लोगों की बेटियों और बेटों की ऐसी सादगी भरी शादी बहुत कम देखने को मिलती है। वाकई देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अत्यंत प्रेरक मिसाल पेश की है। मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि उन्होंने गुरुवार को अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी की। विवाह की रस्में उनके बेंगलुरु स्थित घर पर हुईं। शादी समारोह में सिर्फ परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए। कोई बड़ा नेता या वीआईपी नहीं। सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी गुजरात के रहने वाले हैं। वे PMO में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के OSD हैं।
दामाद प्रतीक सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएट
बताया जाता है कि सीतारमण के दामाद प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी के खास सहयोगी हैं। वे PM ऑफिस में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी हैं। वे 2014 से ही PMO में काम कर रहे हैं। उन्हें 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक दी गई और OSD बनाया गया। वे रिसर्च और स्ट्रैटजी का काम देखते हैं। प्रतीक सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रैजुएट हैं। जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय प्रतीक उनके ऑफिस में रिसर्च असिस्टेंट थे।
बेटी परकला मिंट लाउंज में फीचर राइटर
निर्मला की बेटी परकला वांगमयी मिंट लाउंज में फीचर राइटर हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है। उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में भी पढ़ाई की है।