– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एग्जिट पोल : हैट्रिक लगा रहे मोदी, एनडीए को पूर्ण बहुमत, तो इंडिया की बढ़ रहीं सीटें 

7af556a9 2452 4bf3 918d d630b8598a23

Share this:

एनडीए गठबंधन को 350 से अधिक, तो इंडिया गठबंधन को औसत 136 सीटें मिलने का अनुमान

Exit Poll: Modi is scoring a hat-trick, NDA gets full majority, India’s seats are increasing, NDA alliance is expected to get more than 350 seats, while India alliance is expected to get an average of 136 seats. Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : लोकसभा चुनाव 2024 के 07वें चरण का मतदान पूर्ण होने के साथ ही एग्जिट पोल के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। विभिन्न एग्जिट पोल के शुरुआती रुझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं इंडिया गठबंधन की सीटें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए सभी सात चरणों के मतदान शनिवार को सम्पन्न हो गये। 04 जून को चुनाव के नतीजे आनेवाले हैं। इससे पहले एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन; दोनों की तरफ से सरकार बनाने के दावे किये जा रहे हंै। ऐसे में कई सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार जनता का मिजाज कैसा है। हालांकि, यह केवल अनुमान के आधार पर जारी किये गये आंकड़े हैं। इस चुनाव के नतीजे कैसे होंगे, यह 04 जून को ही पता चल पायेगा, जब वोटों की गिनती शुरू होगी। 01 जून की संध्या 6.00 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजों से अनुमानों का बाजार गुलजार होने लगा है। टीवी चैनल्स, विभिन्न एजेंसियों की मदद से यह बताने में लगे हुए हैं कि कौन-सा दल या गठबंधन अगली सरकार बना सकता है। बहरहाल, अब बड़ा सवाल यही है कि अंतत: जब 04 जून को वास्तविक परिणाम आयेंगे, तब ये एग्जिट पोल इन नतीजों के आस-पास कितना बैठते हैं? फिलहाल, प्रारम्भिक रुझानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैट्रिक लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि इंडिया की सीटें भी बढ़ती दिख रही हैं।  

जिन चार सर्वे एजेंसियों की तरफ से अभी तक आंकड़े जारी किये गये हैं, उनमें एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं, इंडिया गठबंधन बहुमत के आंकड़े से काफी दूर है। इसके साथ ही दोनों गठबंधन के अलावा अन्य के खातों में भी 543 में से अच्छी खासी सीटें जाती नजर आ रही हैं।

जिन 05 सर्वे एजेंसियों के नतीजे अभी तक जारी हुए हैं, उसके औसत को देखें, तो भाजपा वाले एनडीए गठबंधन को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। जबकि, कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन को औसत 136 सीटें और अन्य के खाते में 39 सीटें जाती नजर आ रही हैं।

अब इन 05 सर्वे एजेंसियों के आंकड़ों पर गौर करें, तो साम-जन की बात ने एनडीए को 377, इंडिया गठबंधन को 151 और अन्य को 15 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

वहीं, इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें, तो एनडीए को 371, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान है।

रिपब्लिक-मैटरिज एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 353 से 368 सीटें, जबकि इंडिया गठबंधन को 118 से 133 सीटें मिलने का रुझान सामने आ रहा है। वहीं, रिपब्लिक टीवी के पी-एमएआरक्यू एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 359 सीटें मिलने का पूर्वा अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन को 154 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इनके अतिरिक्त अन्य के खाते में 30 सीटें जाती हुई दिखायी गयी हैं। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates