Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Blast : …और अचानक इस पेपर मिल में हो गया भीषण ब्लास्ट,एक मजदूर की…

Blast : …और अचानक इस पेपर मिल में हो गया भीषण ब्लास्ट,एक मजदूर की…

Share this:

Madhya Pradesh Update News, Shahdol, Blast In Paper Mill : बुधवार को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिलों में से एक ओरियंट पेपर मिल में अचानक भीषण ब्लास्ट  हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कई मजदूरों केे पल्प मशीन के मलबे में दबे होने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

विस्फोट के बाद लग गई आग

मिली जानकारी के अनुसार, शहडोल के अमलाई स्थित ओरियंट पेपर मिल के एक टैंक में विस्फोट हुआ। इस टैंक में रसायन और लकड़ी के बुरादे को अन्य पदार्थों के साथ मिलाकर रखा जाता है, ताकि लकड़ी को सड़ाया जा सके। विस्फोट काफी तगड़ा था और काफी दूर तक सुनाई दिया। विस्फोट के बाद वहां पर आग लग गई। टैंक में हुए इस विस्फोट की चपेट में बड़ी तादाद में मजदूर आ गए। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई और कई मजदूरों पर रसायनों के छींटे पड़े हैं, जिससे वह झुलस गए हैं। घायलों में से दो व्यक्ति की हालत गंभीर है। 

मजदूरों ने डेड बॉडी रखकर किया हंगामा

इस हादसे के बाद मृतक मजदूर का शव सड़क पर रखकर लोगों ने हंगामा किया और स्थाई नौकरी और प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। हादसे के बाद पहुंची पुलिस और प्रशासन के लोगों ने मजदूरों के किसी तरह समझा कर हंगामे को शांत कराया। फिलहाल मिल में मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

Share this: