Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

EXPRESSED CONCERN : देश के बड़े नौकरशाहों ने पीएम मोदी से कहा- लोक लुभावन योजनाएं ठीक नहीं, श्रीलंका जैसा हो सकता है हाल

EXPRESSED CONCERN : देश के बड़े नौकरशाहों ने पीएम मोदी से कहा- लोक लुभावन योजनाएं ठीक नहीं, श्रीलंका जैसा हो सकता है हाल

Share this:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वरिष्ठ नौकरशाहों संग हुई बैठक में कुछ अधिकारियों ने कई राज्यों द्वारा घोषित लोकलुभावन योजनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा करना व्यावहारिक नहीं हैं। अगर यही हाल रहा तो ऐसी लोकलुभावन योजनाएं हमें श्रीलंका के रास्ते पर ले जाकर खड़ा कर देंगी। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने शिविर कार्यालय में सभी विभागों के सचिवों के साथ चार घंटे की लंबी बैठक की। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के अलावा केंद्र सरकार के अन्य शीर्ष नौकरशाह भी शामिल हुए। 2014 के बाद से प्रधानमंत्री की सचिवों के साथ यह 9वीं बैठक थी।

सचिवों ने पीएम से अपने फीडबैक साझा किए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 24 से अधिक सचिवों ने अपने विचार व्यक्त किए और प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने फीडबैक साझा किए, जिन्होंने उन सब को ध्यान से सुना। दो सचिवों ने हाल के विधानसभा चुनावों में एक राज्य में घोषित एक लोकलुभावन योजना का उल्लेख किया जो आर्थिक रूप से खराब स्थिति में है। उन्होंने साथ ही अन्य राज्यों में इसी तरह की योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि वे आर्थिक रूप से टिकाऊ नहीं हैं और राज्यों को श्रीलंका के रास्ते पर ले जा सकती हैं।

विकास योजना पर आगे नहीं बढ़ने की परिपाटी

बैठक में मोदी ने नौकरशाहों से स्पष्ट रूप से कहा कि वे शार्टेज के प्रबंधन की मानसिकता से बाहर निकलकर सरप्लस के प्रबंधन की नई चुनौती का सामना करें। मोदी ने उनसे प्रमुख विकास परियोजनाओं पर आगे नहीं बढ़ने के बहाने के तौर पर ‘गरीबी’ का हवाला देने की पुरानी परिपाटी छोड़ने और बड़ा दृष्टिकोण अपनाने के लिए कहा।

छह क्षेत्रीय समूहों का गठन

कोरोना महामारी के दौरान सचिवों ने जिस तरह से साथ मिलकर एक टीम की तरह काम किया, उसका उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें भारत सरकार के सचिवों के रूप में कार्य करना चाहिए न कि केवल अपने संबंधित विभागों के सचिवों के रूप में और उन्हें एक टीम के रूप में काम करना चाहिए। उन्होंने सचिवों से सरकार की नीतियों में खामियों पर फीडबैक और सुझाव देने के लिए भी कहा, जिनमें वे नीतियां भी शामिल हैं जो उनके संबंधित मंत्रालयों से संबंधित नहीं हैं। ऐसी बैठकों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने शासन में समग्र सुधार के लिए नए विचारों का सुझाव देने के लिए सचिवों के छह-क्षेत्रीय समूहों का भी गठन किया है।

Share this: