National News Update, UP, Sultanpur, IAF Fighter Jet Showed Power On Purvanchal Expressway : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने आपातकालीन अभ्यास के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग की। गौरतलब है कि लड़ाकू विमान मिराज, सुखोई, जगुआर ने अरवल कीरी करवत में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर लैंडिंग का अभ्यास किया। लड़ाकू विमानों ने हवा में करतब भी दिखाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,इस दौरान सेना और एयरफोर्स के अधिकारी मौजूद रहे।
अन्य प्रकार के विमानों ने भी लिया हिस्सा
इस अभ्यास में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न प्रकार के विमानों ने भी भाग लिया। बता दें, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर एयर शो के एक दिन पहले लड़ाकू विमानों सुखोई व जगुआर ने पूर्वाभ्यास किया था। आसमान में करीब घंटे भर तक यह सिलसिला चला। इसके बाद वायुसेना के अधिकारियों ने हवाई पट्टी पर हेलीकाप्टर उतार कर निरीक्षण भी किया था।