New Facility Provided By State Bank of India For Ease Of Customers : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है। सबसे ज्यादा इसके अकाउंट होल्डर हैं। बैंक की ओर से एक नई सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा का नाम इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (आईसीसीडब्लू) सुविधा है। इसके जरिए देश में कोई भी बैंक कस्टमर स्कैन और भुगतान के लिए यूपीआई पेमेंट सिस्टम तक पहुंच सकता है और अपने योनो मोबाइल ऐप के जरिए से पैसे निकाल सकता है। यह नई सुविधा बैंक के 68वें स्थापना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में लॉन्च की गई है।
बिना कार्ड के एटीएम से इस प्रकार निकाल सकते हैं पैसा
अब यूपीआई क्यूआर कैश का इस्तेमाल करके कस्टमर किसी भी बैंक के आईसीसीडब्ल्यू- एक्टिव एटीएम से बिना परेशानी के नकदी निकाल सकते हैं। यह लेन देन की सुविधा बिना फिजकल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए एटीएम की स्क्रीन पर दिख रहे सिंगल यूज क्यूआर कोड के जरिए होगी।
एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने देश भर के टॉप 21 जिला केंद्रों पर 34 लेनदेन बैंकिंग सुविधा हब लॉन्च किया। यह एक ही छत के नीचे लेनदेन, भुगतान और कलेक्शन की सुविधा के लिए होगा।
योनो को दिया गया है नया रूप
एसबीआई के अध्यक्ष की तरफ से कहा गया है कि हमारे कस्टमर्स की निर्बाध डिजिटल अनुभव की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योनो ऐप को नया रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए योनो मिशन को वास्तविकता बनाने के हमारे लक्ष्य को पूरा करेगा। गौरतलब है कि योनो को वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद यह देश का सबसे विश्वसनीय मोबाइल बैंकिंग ऐप बना है। इसमें 60 मिलियन से ज्यादा पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2023 में 64 प्रतिशत या 78.60 लाख सेविंग अकाउंट योनो ऐप के माध्यम से खुले हैं। आईसीसीडब्लू सुविधा एसबीआई ग्राहकों के लिए एटीएम से नकदी निकालने का एक सुविधाजनक तरीका है। यह नकदी निकलने का एक सुरक्षित तरीका भी है, क्योंकि ग्राहकों को एटीएम ऑपरेटर के साथ अपने एटीएम कार्ड का विवरण साझा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।