– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

FAITH IS GREAT : मुस्लिम परिवार ने रामायण मंदिर के नाम की 2.5 करोड़ की 23 कट्ठा जमीन, फ्री ऑफ कॉस्ट…

IMG 20220321 WA0038

Share this:

Faith (आस्था) और भक्ति किसी धर्म की चौहद्दी की बंदिनी नहीं हो सकती। एक धर्म जब दूसरे धर्म को आत्मा से अपनाता है, तो किसी भी धर्म की हानि नहीं होती। वास्तव में इसी प्रकार की आस्था और भक्ति को महानता का प्रतिबिंब कहा जाता है और इसके उदाहरण हैं इश्तियाक अहमद खान। उन्होंने विराट रामायण मंदिर बनने के लिए ढाई करोड़ की 23 कट्ठा जमीन देकर इसी महानता का परिचय दिया है। इश्तियाक जमींदार परिवार से आते हैं। मुस्लिम परिवार से आते हुए भी उन्होंने पूरी आस्था के साथ जमीन दान में दी है। इश्तियाक गुवाहाटी में व्यवसायी हैं। इश्तियाक और उनके परिजनों ने बीते बुधवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया निबंधन कार्यालय में 23 कट्ठा जमीन को विराट रामायण मंदिर के नाम निबंधित करा दिया। सरकारी मुआवजा के हिसाब से जमीन का मूल्य ढाई करोड़ से अधिक आंका गया है।

125 एकड़ जमीन पर बनेगा भव्य मंदिर

इश्तियाक अहमद खान ने 21 मार्च को पटना के महावीर मंदिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बताया कि हमने देखा कि विराट रामायण मंदिर का कार्य जमीन की वजह से रुक रहा है, तो हमने कमिटमेंट किया कि हम जमीन फ्री ऑफ कॉस्ट देंगे और हमने दिया। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इसके पहले भी इश्तियाक अहमद खान के परिजनों ने विराट रामायण मंदिर लिए जमीन लेने में बहुत सहयोग किया है। महावीर मंदिर की इस अति महत्वपूर्ण परियोजना के लिए कैथवलिया में जमीन देने की शुरुआत भी खान परिवार ने ही की। विराट रामायण मंदिर के लिए अब तक एक सौ एकड़ जमीन मिल चुकी है। 25 एकड़ जमीन और मिलनी है। कुल 125 एकड़ जमीन पर संसार का सबसे ऊंचा और विशालतम मंदिरों में एक विराट रामायण मंदिर का निर्माण होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates