सरकार से लिए गए कर्ज को ससमय चुकता करने वालों किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। ज्यादातर किसान यह सोच कर सरकारी ऋण नहीं चुकाते थे कि सरकार तो इसे एक न एक दिन माफी कर देगी तो इसे भरने की क्या जरूरत है। इन्हीं सब कारणों से सरकार ने फैसला किया है कि जो किसान समय से कर्ज चुका देंगे उन्हें 50 हजार रुपए का अलग से सरकार अनुदान देगी। यह निर्णय कर्ज चुकाने वाले किसानों के चेहरे पर खुशियां लेकर आई है।
कर्ज चुकाने को लेकर जागरूक होंगे किसान
पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस निर्णय से किसानों में ऋण चुकाने की परिपाटी बढ़ेगी और एक अलग ट्रेंड सेट होगा। इस बाबत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में समय पर कर्ज अदा करने वाले किसानों को अनुदान दिए जाने की घोषणा बजट में की गई थी। इसलिए मंत्री समूह की बैठक में नियमित कर्ज अदायगी करने वाले किसानों को 50 हजार रुपये अनुदान दिए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
देश के दूसरे राज्य में भी यह नियम लागू होना चाहिए
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से किसानों में खासा उत्साह है। बातचीत के दौरान कई किसान इस सरकारी फैसले से खुश हैं। उनका मानना है कि सरकार के इस फैसले से हर किसान समय से कर्ज चुकाने के लिए प्रेरित होगा। बातचीत के क्रम में एक किसान ने बताया कि यह योजना पूरे देश में लागू होनी चाहिए। इससे किसानों के बीच अच्छा संदेश जाएगा और वह कर्ज चुकाने के प्रति उत्तरदाई भी रहेंगे।