Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Today’s weather forecast : अब मिलेगी बारिश से छुटकारा, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में मानसून वापसी की अनुकूल परिस्थितियां बनीं

Today’s weather forecast : अब मिलेगी बारिश से छुटकारा, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में मानसून वापसी की अनुकूल परिस्थितियां बनीं

Share this:

14th October weather update : उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के साथ, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ इलाकों से मानसून की वापसी (return of monsoon)की अनुकूल परिस्थितियां ( favorable conditions) बन चुकी हैं। इसलिए अब मानसून की विदाई (return of monsoon) तय हो गई है। वहीं, कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) समुद्र तल (sea ​​floor)  से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके अलावा एक और चक्रवाती हवाओं (cyclonic winds) का क्षेत्र उत्तरी अंडमान सागर (north Andaman sea) और आसपास के इलाकों के ऊपर निर्मित हो गया है। कुल मिलाकर भारत में अब बारिश से छुटकारा ( get rid of the rain) मिलने की उम्मीद है।

अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी बारिश

उपर्युक्त परिस्थितियों (the above circumstances) के कारण अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा (Odisha) , दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh),  तेलंगाना (Telangana), मराठवाड़ा (marathvada) , मध्य महाराष्ट्र (Central Maharashtra), आंतरिक कर्नाटक (internal karnatak ka), तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार (Tamilnadu and Andaman Nicobar) द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (medium rain) के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। असम लक्षद्वीप, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण और गोवा और शेष छत्तीसगढ़ (rest off Chhattisgarh) में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सिक्किम और विदर्भ में हल्की बारिश संभव है। झारखंड, बिहार (Jharkhand and Bihar) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बात करें तो इन राज्यों के कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा देश का मौसम

स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, असम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तर पूर्व भारत, आंतरिक ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।

Share this: