रंगों का त्योहार होली में लोगों के आने-जाने की सुविधा पर लगातार रेलवे ध्यान दे रहा है। कुछ दिन पहले ही बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई। अब रांची रेल मंडल से जानेवाले यात्रियों के लिए ट्रेनों में रेलवे ने अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है।
तिथियों पर ध्यान दें यात्री
रांची रेल मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस में 16 से 18 मार्च को वातानुकूलित three-tier का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन में 17 से 19 मार्च को वातानुकूलित three-tier का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। ट्रेन संख्या 18311 संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में 16 मार्च को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 18312 वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस में 17 मार्च को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस में 18 मार्च को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 12 876 आनंदविहार-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में 20 मार्च को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।