Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सुकून के चंद लम्हे : पर्यटकों के लिए खुल गया हिमालय की गोद में बसा गंगोत्री नेशनल पार्क, कुदरत के दिलकश नजारे…

सुकून के चंद लम्हे : पर्यटकों के लिए खुल गया हिमालय की गोद में बसा गंगोत्री नेशनल पार्क, कुदरत के दिलकश नजारे…

Share this:

Moments of pleasure are boundless. आनंद के पल असीम होते हैं। ये पल ही जिंदगी को सुकून देते हैं और यह सुकून प्रकृति की गोद में बसे किसी भी दृश्य में आंखें पहले तलाशती हैं। उसके बाद मन भी उसमें केंद्रित हो जाता है। भारत में उत्तराखंड जैसा राज्य केवल यहां के पर्यटकों के लिए ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी व्यापक मायना रखता है। 1 अप्रैल को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क का खोला जाना सभी पर्यटकों के लिए अत्यंत सुखदायी है। सुकून दायक है।

पिछले साल 30 नवंबर से बंद था पार्क

गंगोत्री नेशनल पार्क के साथ गरतांग गली का गेट देश विदेशों के पर्यटकों के लिए खोला गया है। नेशनल पार्क ने व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए और पार्क की रेख देख के लिए सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए गए हैं। शीतकाल में गंगोत्री नेशनल पार्क पिछले वर्ष 30 नवंबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

1553 वर्ग किलोमीटर में फैला है यह पार्क

गंगोत्री नैशनल पार्क 1,553 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के जंगली जानवर, जैसे हिम तेंदुआ, भरड़, जंगली बिल्ली आदि देखे जा सकते हैं। इसी के साथ साथ पार्क में चुनौतीपूर्ण ट्रेक व बर्फ पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र रहते हैं। ट्रेकों की बात करें तो पार्क में तपोवन, नंदनवन, कालिंदी पास के साथ शिवलिंग, भागीरथी प्रथम, द्वितीय, तृतीय जैसी अनाम चोटियां हैं, जो ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

Share this: