Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारतीय नौसेना के लिए बनाया गया गोला-बारूद- टॉरपीडो और मिसाइल से लैस पांचवां बार्ज लॉन्च

भारतीय नौसेना के लिए बनाया गया गोला-बारूद- टॉरपीडो और मिसाइल से लैस पांचवां बार्ज लॉन्च

Share this:

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय नौसेना ( Indian Navy)  के लिए बनाया गया गोला- बारूद, टॉरपीडो और मिसाइल से लैस पांचवां बार्ज  लॉन्च कर दिया गया। अपने देश में बने उपकरणों और प्रणालियों के साथ तैयार किया गया यह बार्ज (छोटा पोत) रक्षा मंत्रालय की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का सहायक पोत है। नौसेना के लिए ऐसे 11 पोत बनाये जा रहे हैं। इसमें से तीसरा पोत भारतीय नौसेना (Indian Navy)  को गत वर्ष सौंपा गया था। बता दें कि नौसेना के लिए मुंबई के ठाणे में शिपयार्ड सूर्य दिप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL)  में 11 एसीटीसीएम बार्ज बनाये जा रहे हैं। यह भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप एक एमएसएमई कम्पनी है। इस प्रोजेक्ट का तीसरा गोला-बारूद सह टॉरपीडो सह मिसाइल बार्ज (यार्ड 127) गत वर्ष 30 नवम्बर को भारतीय नौसेना को सौंपा गया था।

दो बार्ज की सफलतापूर्वक आपूर्ति की जा चुकी है

स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त किये गये सभी प्रमुख व सहायक उपकरण, प्रणालियों के साथ यह बार्ज (छोटा पोत) रक्षा मंत्रालय की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत युद्ध सहायक पोत है। डिजाइन चरण के दौरान बार्ज का मॉडल परीक्षण विशाखापत्तनम के नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में किया गया था। रक्षा मंत्रालय (defence ministry) के अनुसार नौसेना के नियमों और भारतीय शिपिंग रजिस्टर के विनियमन के तहत यह बार्ज स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किये गये हैं। इसी प्रोजेक्ट का 5वां बार्ज ‘एम्युनिशन कम टॉरपीडो कम मिसाइल बार्ज (यार्ड 129) आज मुंबई में लॉन्च किया गया। इस शिपयार्ड ने पहले ही दो बार्ज की सफलतापूर्वक आपूर्ति की है। लॉन्चिंग समारोह की अध्यक्षता कमोडोर वी प्रवीण ने की।

रक्षा मंत्रालय ने एसपीपीएल के साथ 11 एसीटीसीएम बार्ज का निर्माण करने के लिए 05 मार्च, 2021 को अनुबंध पर हस्ताक्षर किये थे। एसीटीसीएम बार्ज की उपलब्धता भारतीय नौसेना के पोतों पर घाटों और बाहरी पत्तनों पर सामान, गोला-बारूद को चढ़ाने और उतारने की सुविधा प्रदान करके आईएन की परिचालन प्रतिबद्धताओं को प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

Share this: