Most wanted gangster Prasad Pujari brought to India from China, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Mumbai breaking news, Mumbai news : कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद विट्ठल पुजारी को मुम्बई पुलिस चीन से वापस मुम्बई ले आयी। कई वर्षों से फरार चल रहे पुजारी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी की थी।
पुलिस के मुताबिक प्रसाद पुजारी 2008 से चीन में अस्थायी निवास वीजा पर रह रहा था। भारतीय एजेंसियों की पकड़ से बचने के लिए पुजारी ने एक चीनी महिला से शादी भी कर ली थी। चीन उसे मुम्बई पुलिस को सौंपने के लिए सहमत हो गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों की एक टीम 44 वर्षीय पुजारी को शनिवार सुबह फ्लाइट से लेकर मुम्बई पहुंची और उसे लॉक-अप में ले जाया गया।
कुमार पिल्लई गिरोह का सदस्य पुजारी कई गम्भीर अपराधों के मामलों में फरार था। उसका नाम शिवसेना के एक पदाधिकारी की हत्या के असफल प्रयास, अपहरण, मौत की धमकी और मुम्बई तथा अन्य स्थानों पर प्रमुख लोगों को निशाना बनानेवाले जबरन वसूली गिरोह में सामने आया था। प्रसाद पुजारी उत्तर-पूर्वी मुम्बई के विक्रोली का निवासी है।
वर्ष 2020 में पुजारी ने अपनी मां इंदिरा विट्ठल पुजारी और दो अन्य लोगों के साथ मिल कर 10 लाख रुपये की उगाही के लिए एक बिल्डर के अपहरण की साजिश रची थी। मुम्बई पुलिस ने इंदिरा पुजारी को गिरफ्तार किया था, लेकिन उनका बेटा उनकी पकड़ से बाहर था। पुलिस की पूछताछ में इंदिरा पुजारी ने बताया था कि प्रसाद पुजारी भारतीय एजेंसियों की पकड़ से बचने के लिए एक चीनी महिला से शादी भी कर ली।