Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Finance : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बढ़ा रहा अपना गोल्ड रिजर्व,3.75 लाख करोड़

Finance : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बढ़ा रहा अपना गोल्ड रिजर्व,3.75 लाख करोड़

Share this:

National News, Mumbai, RBI Increased Gold Purchase : हाल के समय में भारत के बैंकों का बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, उसके पास गोल्ड रिजर्व बढ़ रहा है। जहां मार्च 2020 में आरबीआई के पास गोल्ड रिजर्व 2.09 लाख करोड़ रुपये का था, वहीं यह 24 मार्च 2923 को बढ़कर 3.75 लाख करोड़ रुपये का हो गया है।

विदेशी मुद्रा भंडार की हिस्सेदारी 6%

जहां तक विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड रिजर्व की हिस्सेदारी है तो यह मार्च 2020 में करीब 6 फीसदी थी। वहीं अब यह बढ़कर 7.85 फीसदी हो गई है। यहां पर एक बात और ध्यान रखने वाली है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी काफी तेजी से बढ़ा है।

दुनिया के कई देशों की सरकार बढ़ा रही गोल्ड में निवेश

वैश्विक आर्थिक दशा के चलते यह देखा जा रहा है कि केवल भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों की सरकारें भी गोल्ड में निवेश बढ़ा रही हैं। गोल्ड को हरदम ही एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। यही कारण है कि भारत सहित दुनिया की अन्य सरकारें गोल्ड में निवेश बढ़ा रही हैं।

70 बिलियन डॉलर का गोल्ड

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 2022 में अपने विदेशी मुद्रा भंडार में लगभग 70 बिलियन डॉलर का 1,136 टन गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़ाई है। 1967 के बाद से किसी भी वर्ष में सबसे अधिक गोल्ड खरीद का आंकड़ा है।

Share this: