Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Fire In Army Camps : कई आर्मी कैंप में अचानक लग गई आग, एक अधिकारी शहीद, झुलस गए 6 जवान 

Fire In Army Camps : कई आर्मी कैंप में अचानक लग गई आग, एक अधिकारी शहीद, झुलस गए 6 जवान 

Share this:

Jammu Kashmir Update News, Siachen, Fire In Army Tents, One Officer Martyred, 3 Injured : बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर में सुबह करीब साढ़े तीन बजे भारतीय सेना के कई टेंटों में अचानक आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में एक अधिकारी शहीद हो गया, जबकि 6 जवान झुलस गए। इनमें से 3 को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

सालटोरी रिजन में हुआ हादसा

सेना के अधिकारियों के अनुसार, हादसा सालटोरो रीजन में हुआ। गोला-बारूद बंकर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी, जिसने आस-पास के कई टेंटों को चपेट में ले लिया। अभी शहीद अधिकारी और घायल जवानों की पहचान नहीं बताई गई है।

इसी प्रकार से 2011 में भी हुआ था हादसा

इससे पहले साल 2011 में भी सियाचिन इलाके में अशोक पोस्ट पर सेना के बंकर में आग लगने से मेजर जी एस चीमा और लेफ्टिनेंट अर्चित वर्दिया शहीद हो गए थे। हादसे में 4 जवान घायल हुए थे। ये चारों जवान हादसे के दौरान आग में फंसे अधिकारियों को बचाने के लिए आग में कूद गए थे। हालांकि, वे अधिकारियों को बचा नहीं सके। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद कुछ ही दिनों में उन्हें छुट्टी मिल गई थी।

Share this: