National News Update, Manipur, Mass Violence, Curfew In 8 District : मणिपुर में आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान भीषण हिंसा की खबर है। बुधवार को हुई हिंसा के बाद गुरुवार से राज्य के 8 जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया। इंटरनेट और मोबाइल सर्विसेस 5 दिन के लिए बंद कर दी गई हैं। आर्मी और असम राइफल्स तैनात कर दी गई हैं। 7 हजार 500 लोगों को राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली। बीरेन सिंह ने गुरुवार की सुबह एक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
इस बात के लिए आंदोलन कर रहे आदिवासी समुदाय के लोग
ऑल इंडिया ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन ने बुधवार को ट्राइबल सॉलिडेटरी मार्च बुलाया था। इसी दौरान आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों में झड़प हो गई। आदिवासी समुदाय उस मांग का विरोध कर रहा था, जिसमें डिमांड की जा रही है कि गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय को शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा दिया जाए।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई हिंसा
इस बीच मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि मैतेई समुदाय की डिमांड पर विचार करे और 4 महीने के भीतर केंद्र को रिकमंडेशन भेजे। इसी आदेश के बाद आदिवासी और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसा शुरू हो गई।
बॉक्सर मैरीकॉम ने ऐसे जताई पीड़ा
महिला बॉक्सिंग में भारत के लिए ओलिंपिक का ब्रॉन्ज जीतने वाली मैरीकॉम ने हिंसा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। हालांकि उन्होंने यह जिक्र नहीं किया कि ये तस्वीरें कब की और कहां की हैं। उन्होंने लिखा- मेरा राज्य जल रहा है। मैरीकॉम ने कहा कि हालात बहुत खराब हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंसा में कुछ लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया।