Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Fire : अचानक विमान के इंजन से निकलने लगीं आग की लपटें, 90 यात्री…

Fire : अचानक विमान के इंजन से निकलने लगीं आग की लपटें, 90 यात्री…

Share this:

National News Update, New Delhi, Spicejet Plane Caught Fire : देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े स्पाइसजेट के विमान Q400 में मंगलवार की रात को आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग इंजन में मेंटेनेंस के दौरान लगी। इस पर तुरंत काबू पा लिया गया। गनीमत रही है कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साफ देखा जा सकता है कि विमान से आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं।

मेंटेनेंस के समय निकलने लगीं लपटें

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने 25 जुलाई की रात 8 बजे घटना की जानकारी दी। बताया कि एयरपोर्ट पर Q400 विमान का मेंटेनेंस चल रहा था। तभी प्लेन के इंजन संख्या 1 का फायर अलार्म बजने लगा और प्लेन से लपटें उठने लगीं। अलार्म बजते ही मेंटेनेंस कर रहे वर्कर्स एक्टिव हो गए थे। उन्होंने फायर स्टिंगविशर की मदद से आग को बुझा दिया। एहतियात के तौर पर दमकल की टीम को बुलाया गया है। विमानन कंपनी के मुताबिक क्यू 400 विमान में 78 से 90 यात्री बैठ सकते हैं।

23 विमानों के बेड़ों का निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही DGCA ने स्पाइसजेट के विमानों की निगरानी बढ़ा दी। DGCA ने एक बयान जारी कर कहा कि पूरे भारत में 11 जगहों पर बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर DHC Q-400 विमानों के बेड़े की जांच की गई है। कुल 23 विमानों के बेड़ों का निरीक्षण किया गया।

Share this: