होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मणिपुर के सीमावर्ती टेंग्नौपाल जिले में गोलीबारी, चार की मौत

1000558226

Share this:

Imfal News: भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले के मोलनोम में शुक्रवार सुबह हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी। गोलीबारी दो अलग-अलग स्थानों मोलनोम पलेल और मोलनोम में हुई। यह गोलीबारी में प्रतिबंधित विद्रोही समूह, यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) और गांव के स्वयंसेवक शामिल थे।पुलिस ने बताया कि हिंसा एक आंतरिक विवाद से शुरू हुई और बाद में गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में गांव के तीन स्वयंसेवकों और एक यूकेएलएफ सदस्य की मौत हो गयी। मोलनोम पलेल और मोलनोम के बीच लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी है। जवाबी कार्रवाई में विलेज वालंटियर फोर्स (वीवीएफ) के सदस्यों ने यूकेएलएफ नेता एसएस हाओकिप के आवास को निशाना बनाया और उनके घर को आग लगा दी। घटना की सूचना पाकर पहुंचे सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया। इस सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया

Share this:




Related Updates


Latest Updates